खनन माफियाओं पर बरसे पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, बोले– पुलिस और अधिकारी भी मिलीभगत में शामिल

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में अवैध खनन की समस्या एक बार फिर सुर्खियों में है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने शनिवार को खनन माफियाओं की गुंडागर्दी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि कुछ अधिकारी और पुलिसकर्मी खनन माफियाओं के साथ मिलकर सरकार की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं।

ग्रामीणों की व्यथा सुनी, अवैध खनन पर जताई चिंता

विधायक पांडे शनिवार को खुशहालपुर, कुईखेड़ी, सरोवर नगर और केलाखेड़ा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि जब वे अवैध खनन का विरोध करते हैं तो माफिया, कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की मिलीभगत से उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। ग्रामीणों का दर्द सुनकर विधायक ने मौके पर ही अवैध खनन स्थल का निरीक्षण किया।

40-50 फीट गहरे गड्ढे और खतरे की आहट

निरीक्षण के दौरान पांडे ने पाया कि सरकारी भूमि पर 40 से 50 फीट गहरे गड्ढे खोदकर अवैध खनन किया गया है। इससे उपजाऊ खेती की जमीन बर्बाद हो रही है और नदी की चौड़ाई करीब दो किलोमीटर तक बढ़ गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह खनन जारी रहा तो नई नदियां बनने का खतरा है और हजारों किसानों की जमीन बहाव में बहकर बर्बाद हो जाएगी।

कुमाऊं आयुक्त और DM से की बातचीत

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पांडे ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन भदौरिया से फोन पर बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि खनन माफियाओं और उनसे मिलीभगत करने वाले पुलिस व प्रशासनिक कर्मियों की तुरंत जांच की जाए और अवैध खनन पर रोक लगाई जाए।

“पुलिसकर्मी कर रहे सरकार को बदनाम” – अरविंद पांडे

विधायक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जनहित की अनदेखी कर कुछ अधिकारी व पुलिसकर्मी माफियाओं से मिलकर काम कर रहे हैं। इससे जनता का विश्वास टूट रहा है और सरकार की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार जनता के हित में काम कर रही है और किसी भी कीमत पर ऐसी मिलीभगत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ग्रामीणों में उम्मीद की किरण

ग्रामीणों का कहना है कि विधायक के मौके पर आने और उनके समर्थन से उन्हें हौसला मिला है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि अब उनकी समस्याओं पर गंभीरता से कार्रवाई होगी और अवैध खनन पर रोक लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *