क्या नीतीश अगले CM होंगे? शाह बोले- चुनाव बाद फैसला:मांझी ने कहा- अभी तय करें; महागठबंधन में सीट शेयरिंग उलझी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार से तीन दिनों के लिए बिहार दौरे पर हैं। उन्होंने आज पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच लगभग 15 मिनट तक चुनावी रणनीति पर हुई। नीतीश से मिलने के बाद शाह छपरा जाएंगे। वहां जनसभा को संबोधित करेंगे।

नीतीश कुमार से मुलाकात से पहले शाह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू में कहा- NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है। NDA की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, यह फैसला विधायक दल करेगा।

NDA के सभी पांच सहयोगी दलों ने सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आज भाजपा प्रत्याशी और लोक गायिका मैथिली ठाकुर अलीनगर से नॉमिनेशन करेंगी। राघोपुर से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार यादव तेजस्वी के खिलाफ अपना नॉमिनेशन करेंगे।

बिहार में पहले फेज में 121 सीटों के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। हालांकि, महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला अभी तक तय नहीं हो पाया है। कांग्रेस ने गुरुवार देर रात 48 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

राजद ने अब तक एक भी लिस्ट जारी नहीं की है। कई उम्मीदवारों को बिना किसी औपचारिक घोषणा के ही चुनाव चिन्ह मिल गए हैं। महागठबंधन से नाराज चल रहे विकासशील इंसान पार्टी (VIP) चीफ मुकेश सहनी ने राहुल गांधी को गुरुवार देर रात लेटर लिखा। कहा कि वादे के मुताबिक सीटें नहीं मिलीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *