हिमाचल प्रदेश: जिले के सांगला रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा पलिंगचे नामक स्थान के पास हुआ, जहां एक वाहन (नंबर HP 06-0732) सड़क से करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
घटना के समय दो लोग थे वाहन में सवार
हादसे के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे। मृतक की पहचान चरन सिंह, पुत्र इंद्र लाल, निवासी गांव एवं डाकघर सांगला, जिला किन्नौर के रूप में हुई है। वह घटना स्थल पर ही मृत घोषित कर दिए गए।
इस हादसे में घायल महिला की पहचान ज्ञान कुमारी, पत्नी जोगिंद्र सिंह, निवासी गांव रंगारी, डाकघर सराहन, जिला शिमला के रूप में हुई है। उनकी उम्र 43 वर्ष बताई गई है। उन्हें तत्काल सीएचसी सांगला में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस कर रही जांच
किन्नौर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सांगला पहुंचाया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर वाहन के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की आशंका जताई जा रही है।