उधमसिंह नगर: किच्छा कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शातिर ठग खुद को CBI अधिकारी बताकर एक डॉक्टर दंपती के घर जा पहुंचा और उन्हें बंधक बना लिया। आरोपी ने नकदी की मांग करते हुए दोनों को गोली मारने की धमकी दी और करीब दो घंटे तक उन्हें हाउस अरेस्ट कर रखा। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
सूट-बूट में आया “CBI अधिकारी”
जानकारी के अनुसार, आवास विकास कॉलोनी निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गौरांग मोहपात्रा बुधवार दोपहर अपने क्लिनिक में मौजूद थे। दोपहर करीब 2 बजे एक व्यक्ति सूट-बूट पहनकर क्लिनिक में दाखिल हुआ और खुद को CBI अधिकारी बताने लगा। डॉक्टर को संभलने का मौका भी नहीं मिला और तभी उसने डॉक्टर और उनकी पत्नी के मोबाइल छीन लिए।
गोली मारने की धमकी देकर मांगी नकदी
आरोपी ने डॉक्टर दंपती से घर और क्लिनिक में रखे पैसों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी। जब डॉक्टर ने साफ कहा कि उनके पास नकदी नहीं है, तो आरोपी भड़क उठा और दोनों को गोली मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद आरोपी ने घर और क्लिनिक की पूरी तरह तलाशी ली, लेकिन नकदी हाथ नहीं लगी। करीब दो घंटे तक डॉक्टर दंपती को हाउस अरेस्ट रखने के बाद आरोपी पैसे का इंतजाम करने का बहाना बनाकर फरार हो गया।
पुलिस को मिला CCTV फुटेज
घटना की सूचना मिलते ही किच्छा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान एक फुटेज सामने आया, जिसमें आरोपी क्लिनिक में डॉक्टर दंपती से बातचीत करता नजर आ रहा है।
विशेष टीम गठित, जांच तेज
इस सनसनीखेज वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है। सीओ सितारगंज भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि,
“पुलिस की विशेष टीम आरोपी की तलाश में जुटी है। सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है और बहुत जल्द आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
दहशत में इलाका, सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि जब कोई शख्स आसानी से नकली पहचान बनाकर इस तरह से वारदात कर सकता है, तो आम लोग कितने सुरक्षित हैं? फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश जारी है।