देहरादून की कानून व्यवस्था एक बार फिर सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। राजधानी में हालात पर विपक्षी दल लगातार सवाल उठा ही रहे थे, अब सत्ता पक्ष के वरिष्ठ विधायक ने भी पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजपुर रोड से भाजपा विधायक खजानदास ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि सीओ सिटी कुश मिश्रा पीड़ितों के साथ पुलिस चौकी में ही “सिंघम स्टाइल” में मारपीट और अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।
डीजीपी से नहीं हो पाई मुलाकात
खजानदास इस मुद्दे पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने पहले से ही समय लिया था, लेकिन डीजीपी राजभवन के एक कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बावजूद विधायक ने आला अधिकारियों के सामने मामले को गंभीरता से उठाया।
“देहरादून में सिंघम अंदाज नहीं चलेगा”
विधायक खजानदास ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा – “पुलिस का काम जनता की मदद करना है, न कि पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार करना। देहरादून में फिल्मी अंदाज में काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि पुलिस प्रशासन ने रवैया नहीं बदला तो हमें और कड़े कदम उठाने पड़ेंगे।”
विपक्ष को मिला मौका
यह विवाद सामने आते ही कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने भी सरकार पर हमला तेज कर दिया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब सत्ताधारी दल के विधायक ही पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज हैं, तो आम जनता का क्या हाल होगा।
पुलिस महकमे में हलचल
वरिष्ठ विधायक की शिकायत के बाद पुलिस विभाग में भी हलचल तेज हो गई है। अब सभी की नजरें डीजीपी पर टिकी हैं कि वे इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।