कर्णप्रयाग में फिर भूस्खलन: घरों में घुसा मलबा, लोगों का रेस्क्यू जारी, बदरीनाथ हाईवे बंद!

उत्तराखंड: कर्णप्रयाग में भूस्खलन, मकान में घुसा मलबा, हाईवे बंद

उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग क्षेत्र में एक बार फिर भूस्खलन की घटना सामने आई है। उमटा के पास पहाड़ी दरकने से मलबा एक घर में घुस गया। राहत की बात यह रही कि घर में रह रहे सभी लोगों को समय रहते सुरक्षित निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। भूस्खलन के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर यातायात बाधित हो गया है।
बताया गया कि रविवार को भी इसी क्षेत्र में भारी मलबा और एक बड़ा बोल्डर हाईवे पर गिरा था, जिससे गौचर तलधारी के पास मार्ग अवरुद्ध हो गया था। उस दौरान राहगीरों की जान बाल-बाल बची थी।
इसी तरह कर्णप्रयाग-नेनीसैंण मोटर मार्ग पर आईटीआई से करीब 500 मीटर आगे चट्टान टूटने से मार्ग बाधित हो गया था। इसके चलते कपीरीपट्टी के स्थानीय लोगों को वैकल्पिक मार्ग से होकर डिम्मर-सिमली होते हुए कर्णप्रयाग पहुंचना पड़ा।
बारिश का येलो अलर्ट जारी, कई जिलों में तेज बौछार की आशंका
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में बिजली चमकने के साथ तेज बारिश के कई दौर होने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि अगले पांच दिनों तक पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें देखने को मिल सकती हैं।
देहरादून में बुधवार को हल्की बारिश के बाद धूप निकलने से अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को गर्जन के साथ बारिश हो सकती है, जिससे अधिकतम तापमान में करीब 1.4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। बुधवार को दून का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और न्यूनतम 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *