ऊधमसिंहनगर: श्याम सिंह हत्याकांड का खुलासा, दो शातिर अपराधी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने ढकिया के पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सिंह की हत्या का खुलासा कर दिया है। महज़ कुछ ही दिनों में पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

घटना का खुलासा

21 अगस्त 2025 को कोतवाली काशीपुर क्षेत्र में पूर्व प्रधान श्याम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से ही पुलिस टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में लगी थीं। पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा यह रहा कि कुछ ही दिनों में मामले का पर्दाफाश कर दिया गया।

 गिरफ्तार अपराधी

काव्य शर्मा, पुत्र स्व. सुनील कुमार शर्मा, निवासी ढकिया
राघव मिश्रा उर्फ निखिल, पुत्र राजेश मिश्रा, निवासी सुभाष नगर

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में काव्य शर्मा ने स्वीकार किया कि उसने ही श्याम सिंह पर गोली चलाई थी। इस हत्याकांड का कारण आपसी पुरानी रंजिश बताया गया।

अपराधियों का आपराधिक इतिहास

  • काव्य शर्मा का भाई कार्तिक शर्मा फरवरी 2024 में थाना आईटीआई क्षेत्र के दोहरे हत्याकांड में जेल भेजा जा चुका है।

  • स्वयं काव्य शर्मा भी हत्या के प्रयास के मामले में नामजद आरोपी रह चुका है।

  • उसका मामा प्रदीप शर्मा उर्फ सोनू भी हत्या के प्रयास के मामले में बागपत जेल जा चुका है।

  • पूरे परिवार का गहरा आपराधिक बैकग्राउंड पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।

पुलिस का सख्त संदेश

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा—
“जनपद में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस हर गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्रवाई कर रही है। शातिर अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

जनता की प्रतिक्रिया

इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। इलाके में दहशत फैलाने वाले अपराधियों को पकड़ने पर ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता और सख्ती की सराहना की। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर जनता का भरोसा मजबूत करने वाली साबित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *