मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों का नामकरण बलिदानियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह निर्णय शहीदों के सम्मान और नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद निम्नलिखित स्कूलों के नाम बदले जाएंगे:
- पौड़ी गढ़वाल
राजकीय इंटर कॉलेज, चिपलघाट का नाम अब होगा
“बलिदानी श्री भगत सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज, चिपलघाट” - देहरादून (चकराता क्षेत्र)
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैंद्रथ का नाम परिवर्तित कर
“पंडित सैराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैंद्रथ“ कर दिया गया है। - पौड़ी गढ़वाल (पुण्डेरगांव)
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुण्डेरगांव का नाम अब होगा
“स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कुंवर सिंह रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुण्डेरगांव” - पिथौरागढ़ (डीडीहाट)
राजकीय इंटर कॉलेज, डीडीहाट का नाम अब
“स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री माधों सिंह जंगपांगी राजकीय इंटर कॉलेज, डीडीहाट” के रूप में जाना जाएगा।
सरकार के इस निर्णय का उद्देश्य शहीदों के योगदान को जन-जन तक पहुंचाना और छात्रों को उनके जीवन मूल्यों से प्रेरित करना है।