उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने 26 अगस्त को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं, नदी-नालों के उफान पर आने से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
सात जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, 26 अगस्त को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
मार्ग अवरुद्ध, जनजीवन प्रभावित
लगातार बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन और सड़कें बाधित हो गई हैं।
-
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू के पास पुराने थाना क्षेत्र और नालूणा के पास अभी भी अवरुद्ध है।
-
प्रशासन और विभागीय टीमें मार्ग खोलने में जुटी हुई हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश रुकावट पैदा कर रही है।
-
ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे गदेरे (नाले) भी उफान पर हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
29 अगस्त के बाद राहत की उम्मीद
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 29 अगस्त के बाद प्रदेश में मौसम साफ होने की संभावना है। हालांकि तब तक लोगों को सावधानी और सतर्कता बरतने की ज़रूरत है।
लोगों की चिंता बढ़ी
बारिश और भूस्खलन की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
-
किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है।
-
बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है क्योंकि कई जगह स्कूल बंद रखने पड़े।
-
वहीं, पर्यटकों को भी यात्रा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।