उत्तराखंड में मौसम ने फिर बरपाया कहर: कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 486 सड़कें बाधित

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का असर साफ दिखाई दे रहा है। जगह-जगह भूस्खलन, सड़क धंसने और जलभराव की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे आमजन का जनजीवन प्रभावित हो गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि आज यानी 3 सितंबर को राजधानी देहरादून, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसका मतलब है कि आने वाले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर बहुत तेज बारिश देखने को मिल सकती है।

486 सड़कें आवाजाही के लिए बंद

लगातार बारिश और भूस्खलन के चलते प्रदेश में 486 सड़कें बंद हो चुकी हैं। इनमें कई राष्ट्रीय और राज्य मार्ग भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जो जरूरी काम के लिए सफर कर रहे हैं। सड़कें बंद होने से गांवों का संपर्क टूट गया है और लोगों को बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने में भी दिक्कतें आ रही हैं।

प्रशासन की अपील: नदी-नालों से दूर रहें

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें। जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम लगातार एक्टिव रखा गया है ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य किया जा सके।

लोगों की मुश्किलें और बढ़ीं

लगातार बारिश से जहां किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है, वहीं दैनिक जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग रोज़मर्रा की जरूरत की चीजें लाने तक के लिए परेशान हैं। वहीं, मैदानी जिलों में जलभराव ने हालात बिगाड़ दिए हैं।

आगे भी नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 20 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *