आखिरकार उत्तराखंड में सूखे मौसम का दौर खत्म हुआ और प्रकृति ने अपना खूबसूरत रूप दिखाया है। राजधानी देहरादून समेत पूरे प्रदेश में आज सुबह से ही झमाझम बारिश और ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बदलाव से जहां एक ओर कड़ाके की ठंड बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर पर्यटकों और स्थानीय कारोबारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर: चारधाम समेत राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पूरी तरह सफेद चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं। उत्तरकाशी के हर्षिल और खरसाली में मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं, चकराता की ऊंची चोटियों जैसे लोखंडी, देवबन और मुंडोई में भी बर्फ गिरने से नजारा बेहद आकर्षक हो गया है।
मसूरी और धनौल्टी में पहली बर्फबारी: पहाड़ों की रानी मसूरी के लालटिब्बा इलाके में लंबे समय बाद बर्फ की फाहें गिरी हैं। सबसे खास बात यह रही कि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर धनौल्टी में सीजन की पहली बर्फबारी देखी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बर्फबारी का उन्हें बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि इससे खेती और पर्यटन दोनों को संजीवनी मिलती है।