उत्तराखंड में इस समय मानसून कहर बरपा रहा है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ों से मलबा और पत्थर गिरने की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं। सोमवार को गंगोत्री हाईवे पर नलूणा के पास पहाड़ी से भारी-भरकम पत्थर और मलबा सड़क पर आ गिरा, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। गनीमत रही कि उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
लैंडस्लाइड की वजह से गंगोत्री हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया है। मौके पर जेसीबी और मशीनरी लगाई गई है, लेकिन खराब मौसम के कारण मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही हैं। प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, 25 अगस्त को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
-
देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश के आसार हैं, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
-
राज्य के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं और पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करते समय सतर्क रहें। गंगोत्री हाईवे पर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं।