उत्तराखंड में इन दिनों मानसून पूरी ताकत के साथ सक्रिय है। पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। जगह-जगह भूस्खलन, सड़कों का बंद होना और नदियों का उफान लोगों की चिंता बढ़ा रहा है। लगातार हो रही बरसात के कारण जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
चार जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश
24 अगस्त की देर शाम से लेकर रात तक देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी और चमोली जिलों के जिला आपदा प्रबंधन केंद्रों ने आदेश जारी किए। इसके तहत आज यानी 25 अगस्त को सभी कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।
जिलाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, ऐसे में शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। निर्देशों में यह भी कहा गया कि संबंधित विभाग आदेशों का पालन सुनिश्चित कराएं।
आज फिर भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज देहरादून, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर जिलों के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
जनजीवन पर असर
लगातार हो रही बरसात से सड़कों पर जलभराव, ग्रामीण इलाकों में गदेरे (छोटे नाले) उफान पर हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह मलबा आने से यातायात प्रभावित हो रहा है। गांव-गांव में लोग बरसात की मार झेल रहे हैं। खासकर स्कूली बच्चों के लिए हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं, ऐसे में छुट्टी घोषित करना जरूरी कदम माना जा रहा है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और नदियों व नालों के पास न जाएं। साथ ही, स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें।