उत्तराखंड – राज्य में बीते दिनों मौसम ने राहत देने के संकेत दिए, लेकिन अगले दो दिन में भारी बारिश की चेतावनी के चलते स्थानीय प्रशासन और जनता सतर्क हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी बुधवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में तीव्र से अति तीव्र बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम का हाल
विभाग के अनुसार, पर्वतीय जिलों में अगले 28 और 29 अगस्त को भी तेज बारिश की संभावना है। इस दौरान नदी-नाले में जलस्तर बढ़ सकता है और पहाड़ी इलाकों में स्थानीय सड़कों और पुलों पर जलभराव या अस्थायी बंद होने की संभावना बनी हुई है। वहीं, अन्य जिलों में सामान्य से मध्यम बारिश का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि अलर्ट केवल पर्वतीय इलाकों के लिए है, लेकिन नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
बाढ़ का पूर्वानुमान
उत्तराखंड के हाइड्रोमेट डिवीजन ने अगले 24 घंटे के लिए बाढ़ का पूर्वानुमान भी जारी किया है। बागेश्वर, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में नदी-नालों के बढ़ते जलस्तर को लेकर स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय लोगों और यात्रियों से अपील की गई है कि वे पर्वतीय इलाकों में अनावश्यक यात्रा से बचें, नदी के किनारे न जाएँ और मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट और चेतावनियों पर ध्यान दें।