उत्तराखंड में मौसम का ‘डबल अटैक’: 17 से बर्फबारी का अलर्ट, कोहरे की सफेद चादर में लिपटे 6 जिले
उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, देवभूमि के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। एक ओर जहां मैदानी इलाकों में ‘कोल्ड डे’ का टॉर्चर बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall) की दस्तक होने वाली है।
पहाड़ों पर बर्फ की चादर, मैदानों में कोहरे का पहरा
17 और 18 जनवरी को उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में कुदरत का अद्भुत नजारा देखने को मिल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जैसे जिलों में बारिश और बर्फबारी की प्रबल संभावना है। अगर आप पहाड़ों की सैर का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए राहत और रोमांच दोनों लेकर आई है।
इन जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी
मैदानी इलाकों में ठंड की स्थिति बेहद गंभीर है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनी रहेगी। इसके अलावा, राज्य के 6 प्रमुख जिलों—हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे दृश्यता (Visibility) कम होने की संभावना है।
तापमान में भारी गिरावट
प्रदेश के निचले इलाकों जैसे ऋषिकेश और काशीपुर में न्यूनतम तापमान 4°C से 6°C के बीच रहने का अनुमान है। बर्फीली हवाओं के कारण धूप का असर बेअसर साबित हो रहा है, जिससे दिनभर ठिठुरन बनी रहेगी।