उत्तराखंड में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे से जारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। अब मौसम विभाग ने दो और दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सोमवार और मंगलवार यानी 2 और 3 सितंबर को पूरे उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसको देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
किन जिलों में ज्यादा खतरा?
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि इन दो दिनों में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में जलभराव का खतरा बना हुआ है।
शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर
बारिश की चेतावनी के बाद प्रदेश का आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। SDRF और पुलिस टीमों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों और स्थानीय लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है।
लोगों को दी गई ये सलाह
मौसम विभाग ने कहा है कि पहाड़ी इलाकों में सफर से बचें, नदी-नालों के पास न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। लगातार बारिश से भूस्खलन और सड़कों के बंद होने की आशंका है।