उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी आगामी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। पार्टी शीघ्र ही राज्य स्तर पर जिला कार्यकारिणी का गठन करने जा रही है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री संगठन आपदाग्रस्त क्षेत्रों को छोड़ शेष जिलों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर रहे हैं। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के अनुसार, पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में जिला टीमों के गठन की अंतिम प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और संबंधित विधायकों के साथ बातचीत कर उनकी राय शामिल की जा रही है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार, कार्यकारिणी में महिला, युवा, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया जा रहा है। यह टीम 2027 विधानसभा चुनाव की दृष्टि से जिताऊ बनाने के उद्देश्य से बनाई जा रही है।
प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दो दिन के भीतर जिला कार्यकारिणी के गठन के उपरांत प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी जाएगी। यह टीम 17 सितंबर से पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों का सफल संचालन करेगी। भट्ट ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से हुई टिप्पणियां सिर्फ पीएम की दिवंगत माता का नहीं, बल्कि पूरे देश की मातृ शक्ति का अपमान हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की माफी न मांगने और गलती स्वीकार न करने से देशवासियों में आक्रोश है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने संयम दिखाते हुए कांग्रेस की हिंसा भड़काने की कोशिशों को नाकाम किया।
मंत्रिमंडल विस्तार पर भट्ट ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री को रिक्त 5 पदों के संबंध में जानकारी दी गई है और शीघ्र ही उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर उठ रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि धामी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और उनके नेतृत्व में 2027 के चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी। इस प्रकार, भाजपा उत्तराखंड में संगठन मजबूती और आगामी चुनाव की रणनीति को ध्यान में रखते हुए सक्रिय रूप से कदम उठा रही है।