हरिद्वार को छोड़ सभी जिलों में पंचायत पदों के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी
देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनावों की तैयारियों के तहत राज्य सरकार ने हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के 10,000 से अधिक पदों के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी है। 12 जिलों में संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा यह सूची सार्वजनिक की गई है।
देहरादून जिले की जिला पंचायतों में शेरपुर, कचटा और उदपालटा को अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं बायला और मंगरौली को अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए, सुद्धोवाला, केदारावाला और लाखामंडल को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। मोहन और मलेथा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं।
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए खुशहालपुर, माजरी ग्रांट (तृतीय) और एटनबाग को आरक्षित किया गया है, जबकि शाहपुर कल्याणपुर और शंकरपुर (द्वितीय) अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं। महिला वर्ग के लिए खदरी खड़कमाफ (प्रथम), साहबनगर, हरिपुर कला (तृतीय), बड़कोट माफी और भुडड़ी (द्वितीय) को आरक्षित किया गया है।
डाकपत्थर (द्वितीय), नवाबगढ़, अस्थल, जस्सो वाला, चंद्रोटी, रायगी, व्यासनहरी, बृनाडबास्तील और आरा को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है।
क्षेत्र पंचायत प्रमुख पदों की बात करें तो कालसी को अनुसूचित जनजाति महिला, चकराता को अनुसूचित जाति महिला, सहसपुर को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि रायपुर, डोईवाला और विकासनगर को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है।
इसके अतिरिक्त चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर और टिहरी जिलों में भी आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी गई है।
प्रशासन के अनुसार, हरिद्वार जिले में कुछ प्रक्रियात्मक कारणों से सूची जारी होने में विलंब हो रहा है, जिसे शीघ्र प्रकाशित किया जाएगा।