उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए 29 अगस्त का दिन बेहद खास होने वाला है। राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) पर परेड ग्राउंड, देहरादून में एक भव्य समारोह का आयोजन होगा। इस अवसर पर 38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को उनकी नगद इनाम राशि दी जाएगी।
विजेताओं को मिलेगा करोड़ों का सम्मान
जानकारी के अनुसार, 38वें नेशनल गेम्स के पदक विजेताओं को लगभग 11.69 करोड़ रुपए की नगद धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले कुल 432 खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले उत्तराखंड के 27 खिलाड़ी भी इस सम्मान के हकदार होंगे।
सरकार की ओर से खिलाड़ियों को कुल मिलाकर 22 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जाएगी।
खेलों के साथ संस्कृति का संगम
समारोह को और खास बनाने के लिए उत्तराखंड का प्रसिद्ध पांडवाज बैंड प्रस्तुति देगा। वहीं मंच पर योगासन और मलखंब जैसे पारंपरिक खेल विधाओं का प्रदर्शन भी होगा, जो खेल और संस्कृति दोनों का संगम पेश करेगा।
उभरते खिलाड़ियों को भी मिलेगा प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 8 से 14 साल तक के 3900 चयनित खिलाड़ियों को लगभग 1 करोड़ 75 लाख रुपए से ज्यादा की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के 14 से 23 साल तक के 2199 खिलाड़ियों को 3 करोड़ 97 लाख रुपए से ज्यादा की राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।
खास बात यह है कि इन खिलाड़ियों को मई, जून और जुलाई तीन महीने की राशि एक साथ प्रदान की जाएगी।
खेलों के लिए नई ऊर्जा
खिलाड़ियों का कहना है कि सरकार की इस पहल से उन्हें न सिर्फ आर्थिक सहयोग मिलेगा बल्कि और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा भी मिलेगी।
उत्तराखंड के उभरते खिलाड़ी इस सम्मान को अपने सपनों को आगे बढ़ाने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने की नई ऊर्जा मान रहे हैं।