मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सहस्त्रधारा रोड स्थित हैली पैड के निकट अवैध रूप से बनाए जा रहे बहुमंजिला भवन पर सील लगाने की कार्यवाही की गई। प्राधिकरण की इस कार्यवाही में सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत, अवर अभियंता गौरव तोमर, सुपरवाइजर टीम और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि संबंधित निर्माण विक्रांत कुमार एवं अन्य लोगों द्वारा आई.टी. पार्क और विनायक हिल्स क्षेत्र में नियमों की अनदेखी करते हुए किया जा रहा था।
नियम तोड़ने वालों पर सख्त रुख
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और अतिक्रमण पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि –“नियमों का उल्लंघन कर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमारा उद्देश्य केवल इमारतों को तोड़ना नहीं है, बल्कि देहरादून जैसे शहर को सुरक्षित, व्यवस्थित और स्वच्छ शहरी वातावरण उपलब्ध कराना है।”
जनहित और शहरी विकास को प्राथमिकता
एमडीडीए अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण न सिर्फ शहर की खूबसूरती और सुव्यवस्थित विकास को प्रभावित करते हैं, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकते हैं। इसलिए प्राधिकरण ने जनहित में ताबड़तोड़ कार्यवाही तेज कर दी है।
आम नागरिकों से अपील
एमडीडीए ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने से पहले केवल स्वीकृत और वैध नक्शों के आधार पर ही काम करें। बिना अनुमति किए गए निर्माण को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय निवासियों ने भी एमडीडीए की इस कार्यवाही का स्वागत किया और कहा कि शहर की सुंदरता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए इस तरह के कदम बेहद जरूरी हैं।