Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरे ने राज्य के शीतकालीन पर्यटन और चारधाम यात्रा को दी है एक नई पहचान

देहरादून :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे ने राज्य के शीतकालीन पर्यटन और चारधाम यात्रा को एक नई पहचान दी है। उनके मुखवा और हर्षिल प्रवास से न केवल शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा मिला, बल्कि आगामी चारधाम यात्रा के लिए भी मजबूत आधार तैयार हुआ है। हेमंत द्विवेदी ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने योग शिविर, कॉरपोरेट सेमिनार, फिल्म शूटिंग और सोशल मीडिया प्रमोशन जैसी योजनाओं पर जोर दिया, जिससे उत्तराखंड के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्य के शीतकालीन पर्यटन के सबसे बड़े प्रमोशन के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने बताया लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से यह पहल सफल रही, जिससे उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा और पर्यटन को वैश्विक पहचान मिली है। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों को आकर्षित कर चुके हैं। उन्होंने 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के दौरान शीतकालीन यात्रा का हिस्सा बनने की इच्छा जताई थी, जिसे उन्होंने पूरा भी किया। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से मुखवा और हर्षिल क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब कोई प्रधानमंत्री गंगा मां के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। इससे धार्मिक पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा, जिससे उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *