दिल्ली:- दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी के बाद दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को अपना इस्तीफा भेजा है। कैलाश गहलोत ने हाल ही में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। बीते 18 नवंबर को नजफगढ़ से विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी (आप) को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा मुख्यालय में कैलाश गहलोत को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सदस्यता दिलाई थी।
इस दौरान कैलाश गहलोत ने कहा कि मैंने आजतक किसी के दवाब में कोई काम नहीं किया है। जितनी भी ऐसी बातें सुनने में आ रही है कि मैंने ये सीबीआई के दवाब में ऐसा किया या किसी और दवाब में किया ये गलत है। यह निर्णय एक दिन का नहीं है। हजारों लोग अन्ना के आंदोलन के बाद एक विचारधारा से जुड़े, मेरा राजनीति में आने का मकसद लोगों की सेवा करना है। लेकिन जिन मूल्यों के लिए आम आदमी पार्टी ज्वाइन की उनका पतन देखा तो मैं दंग रह गया।