देहरादून। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह ने एक बयान जारी कर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का चंपावत दौरा पूरी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है, उन्होंने कहा की योगी जी द्वारा यह कहना कि चुनाव जीतने के बाद बनबसा से परिसंपत्तियों विवाद की घोषणा होगी । यह पूरी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, वहीं दूसरी ओर उन के रोड शो में जिस प्रकार 10 से अधिक बुलडोजर द्वारा प्रतिभाग किया गया यह भी पूरी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने किस आधार पर इस रैली को अनुमति दी ।
उन्होंने आगे कहा कि, उत्तराखंड में हर व्यक्ति शिष्टाचार से बंधा है यूपी जैसी मानसिकता एवं कार्यशैली स्वीकार्य नहीं है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री धामी का चंपावत चुनाव मंच से सिविल कोड की घोषणा भी आचार संहिता की धज्जियां उड़ाना जैसा है । उन्होंने कहा की पुष्कर सिंह धामी हार के डर से हर प्रकार की घोषणा चंपावत चुनाव मंच से करना चाहते हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है उन्होंने कहा हमारे पुराने नेताओं ने जो रास्ता हमें दिखाया था धामी जी उस रास्ते से भटक रहे हैं एवं हर प्रकार के जोड़-तोड़ बाहुबल से चुनाव जीतना चाह रहे हैं उन्होंने पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चुनावी घोषणाओं को जुमला करार दिया।